Type Here to Get Search Results !

ओमप्रकाश राजभर ने दिखाई अपनी ताकत,कहा संकट में हमें याद करें

ओमप्रकाश राजभर ने मंत्री का दिखाया रूप, अखिलेश पर जम कर साधा निशाना ।

कार्यकर्ता और जनता को माइक से समझते हुए बाइट _ओमप्रकाश राजभर मंत्री



पीले गमछे के पावर के बाद, पीले मंत्री का पावर बताया ओम प्रकाश राजभर ने

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एनडीए प्रत्याशी के कैंप कार्यालय का घोसी लोकसभा क्षेत्र में उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंत्री का आज जलवा दिखा दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद का पावर दिखाते हुए कहा कि किसी भी साथी को थाने की समस्या हो ब्लॉक की तहसील की किसी को कोई समस्या हो तो ओमप्रकाश राजभर को जरूर याद करें।

 हम इतना ही कहूंगा सरकार में है और सरकार हम लोगों की है कुछ निचले स्तर के कार्यकर्ता हम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और दुखी है सभी से कहिए कि खबरें हमें मिली और आज से हमने शुरुआत कर दिया है।



बेसक 25 दिन आपके बीच नहीं था लेकिन शपथ लिया और उसके बाद क्षेत्र में था उसके बाद क्षेत्र में आया तो जान लो कि ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज मंत्री है, इतना ही इशारा काफी है। 

जान लो और कुछ नहीं कहूंगा और दूसरा विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग है और वह भी बहुत तगड़ा है। 20% आबादी है उसमें भी खुशी है।

 यह मंत्री का ही जलवा है, यह ताकत है मंत्री का आई है देखिएगा इसी मऊ में जुलूस निकलेगा आप लोग माथा पकड़ोगे की नेता क्या कर रहा है। 7 दिन के अंदर देखो खेल क्या होता है चुनाव एकदम ओपन होगा जिस मार्केट में कहोगे उसे मार्केट में हाथ उठाकर वोट दिलवा दूंगा वह हाथ उठाकर रहेगा कि हम छड़ी पर वोट देंगे।

 ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विरोधी बोलेगा लेकिन जिस दिन हम बोलेंगे टीक नहीं पाएगा इसी मऊ में डिबेट कर आऊंगा और ओमप्रकाश की सपा के प्रत्याशी ने हमारे एक प्रधान को को जबरी लेकर चले गए और उसे प्रधान को जबरी पट्टा पहना दिया।

 सपा का रात को मैंने पूछा या प्रधान से तो क्या बात है नहीं नहीं साहब मैं तो छड़ी पर ही वोट दूंगा किसी को पट्टा पहना दो

अखिलेश यादव गरीबों के नेता बनना चाहते थे।

 और ओमप्रकाश राजभर भी गरीबों के नेता बनना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने इतना मेहनत किया कि 5 साल में एमपी बन गए और एमपी के बाद एमएलए बन गए अब क्या बनेंगे ज्यादा अब हम नहीं बोलेंगे।

वही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे साथ आठ लोगों को अखिलेश यादव ने भगा दिया और हमें तो तलाकनामा दे दिया हमने कबूल कर लिया प्रधानमंत्री को फिर प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए सबको भगा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad