सरजू के तट पर ब्राह्मण हाथों में जल लेकर सौगंध खा रहा है कि भाजपा को हराना है हरिद्वार में क्षत्रिय गंगा जल लेकर सौगंध खा रहा है कि भाजपा को हराना है।
मान्यता है कि जिस व्यक्ति को कैद कर लिया जाए और कैद में उसे व्यक्ति को जहर देकर मार दिया जाए तो उसे शहादत का दर्जा माना जाता है
वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुख्तार अंसारी का नाम लेकर कह रहा हूं मैं किसी के बाप से डरने वाला नहीं हूं. मुख्तार एक इंसान था, ज्यूडिशल कस्टडी में था, उसे जहर देकर मार दिया. वह शहीद है और शहीदों के बारे में कहा गया है कि शहीदों को मुर्दा कभी मत कहो, वह जिंदा है. ओवैसी के इस बयान को लेकर जब मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अफजाल अंसारी से बात किया गया उन्होंने ओवैसी के बयान को सही कहते हुए कहा कि यह बात ओवैसी ने नहीं कहा बल्कि यह एक मान्यता है कि जिस व्यक्ति को कैद कर लिया जाए और कैद में उसे व्यक्ति को जहर देकर मार दिया जाए तो उसे शहादत का दर्जा माना जाता है मुख्तार के साथ ऐसा ही हुआ है वह एक शेर था सामने से अनेकों बार उसे पर वार हुआ लेकिन कोई बाल बांका नहीं कर सका। मारने वाले आए और खुद ही मर गए ऐसे में चारा यही था कि शेर को कैद कर लिया जाए गरीब जनता इसको लेकर कह रही है की महा पाप हुआ है हर धर्म और जाति के लोग अपने अल्लाह और भगवान से दुआ कर रहे हैं कि उन्हें बैकुंठ और जन्नत में आला मुकाम मिले और उन्हें शहीद का दर्जा दे रहा है इसमें ओवैसी ने अगर कहा है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है आप लोग क्यों परेशान है।
वही लगातार दो चरणों का चुनाव हो जाने पर अफजाल अंसारी ने मोदी सरकार को घेरा और कहा कि चुनाव पार्टी के नेताओं तक सीमित नहीं है बल्कि यह आम जन का चुनाव हो गया है मोदी जी जहां पहले जाते थे वहां लोग नाचने लगते थे लेकिन अब वहां भी सफाई हो गया है सरजू के तट पर ब्राह्मण हाथों में जल लेकर सौगंध खा रहा है कि भाजपा को हराना है हरिद्वार में क्षत्रिय गंगा जल लेकर सौगंध खा रहा है कि भाजपा को हराना है अहंकार में लिप्त सरकार का पतन निश्चित है क्योंकि राजस्थान में भी भाजपा 10 सीट हार रही है गुजरात में पांच सीट हार रही है मध्य प्रदेश में 15 सीट हार रहे हैं महाराष्ट्र में 12 सीट पर आ रहे हैं बिहार में 10 से 12 सीट ही यह जीतेंगे और उत्तर प्रदेश की बात करें जहां पर वह 80 सीट की बात कर रहे हैं तो यहां पर भी आधी सीट भी भाजपा के खाते में नहीं जा रही है और पूरे देश में डेढ़ सौ सीटों में सिमट जाएगी भारतीय जनता पार्टी।