Type Here to Get Search Results !

कोरोना टीके से हुई मौत पर मुआवजा दे सरकार-डिम्पल यादव

 कोविड वैक्सीन को लेकर डिंपल यादव का बड़ा बयान…



 आज इटावा जनपद की जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन रखा था जिसमें मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव अपने चाचा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ लोगों से वोट मांगने की की अपील, वहीं जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला मलजनी गांव ने डिंपल यादव ने वैक्सीन को लेकर बोली।



 कॉविड वैक्सीन को लेकर डिम्पल यादव ने कहा किजो भी वैक्सीन की रिपोर्ट आई है कहीं ना कहीं रिपोर्ट को दबाने की कवायद चलेगी तो समझती हूं जो भी इस तरीके की रिपोर्ट हो रही है देश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, देश में लगातार महिलाओं पर होने वाले जागन्या अपराध बढ़ रहे है, भूखमरी बढ़ रही है हमारा देश लगातार बेरोजगारी में बढ़ रहा है, तो समझती हूं जो ये वैक्सीन वाली बात आई है कहीं ना कहीं ये दरसाती है,भाजपा ने वेकसिन वाली कंपनी से तीन सौ करोड़ का चंदा लिया था,और कही न कही चंदा लेने के बाद वेक्सिन लगाने की अनुमति दी गई थी, आज हम देख रहे की गांव-गांव शहर-शहर  जब ये सुनने में आता है की 30 साल के उमर के बच्चे या 40 साल उम्र के लोग अकाल मृत्यु से मर रहे जैसे कि दिल का दौरा पड़ता जा रहा है या ब्रायन हेमरज हो जाएगा कहीं ना कहीं यह वैक्सीन लगाने के ही वजह से समझ में आ रहा है कि इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है ।


स्वतंत्र देव के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष समाप्त हो रहा है जिस पर डिंपल यादव ने कहा कि इनकी मानसिकता है की विपक्ष को समाप्त कर दें देश में लोकतंत्र संविधान को समाप्त कर दें जिससे कि अपने मां हिसाब से और जैसा चाहे देश को चलाएं। 


वैक्सीन लगाने का बीजेपी ने लिया था अब उसके प्रणाम का श्रेय कौन लेगा जिस पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं जिन-जिन लोगों की आज मृत्यु हुई है, दिल के दौरे पर या फिर ब्रेन स्टोक की वजह से जो युवा थे, मैं समझती हूं भाजपा के लोग इन्हें मुआवजा दें,


क्योंकि आप लोगों की वजह से इतने लोगों ने वैक्सीन लगाइए और न जाने कितने सरकारी लोगों ने कितने मेडिकल स्टाफ सपोर्टिंग स्टाफ ने वैक्सीन लगाई गई लोगों ने कहा कि हम वैक्सीन नहीं लगाना चाहते लेकिन हम पर दबाव है कि वैक्सीन लगाइए तभी आप नौकरी कर पाएंगे नहीं तो आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad