Type Here to Get Search Results !

रिटायर्ड दरोगा के घर में 2 महिलाओं की गला रेतकर हत्या,मचा हड़कंप

 



बागपत में रिटायर्ड दरोगा के घर सांस बहु की गला रेतकर निर्मम हत्या, छोटे बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बागपत में दो महिलाओ की गला रेतकर निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है । दोनो महिलाएं सांस बहु बताई गई है, जिनके शव घर के अलग अलग कमरों में पड़े मिले । घटनाक्रम को लेकर पूरे गॉव में सनसनी मच गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।


पूरी वारदात बागपत जनपद के छपरौली थाना इलाके की है । जहां हलालपुर गॉव में एक दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के घर दो महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी गयी । बताया गया है कि हलालपुर गॉव निवासी जितेंद्र दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त दरोगा है जोकि आज मंगलवार को पेंशन के मामले में दिल्ली चला गया था । तभी घर मे जितेंद्र के छोटे बेटे मनीष की पत्नी वर्षा ओर माँ सरोज की गला रेतकर निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया । मृतका सरोज की उम्र लगभग 58 वर्ष ओर मृतका वर्षा की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई गई है । जिनके शवो को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है  और मामले की तफ्तीश में जुट गई है । फिलहाल सूचना पर पहुँचे एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि उन्हें कुछ क्लू मौके से बरामद हुए है जिनके आधार पर शक की सुई उनके परिवार के ही सदस्य छोटे बेटे यानी मृतका वर्षा के पति की तरफ इशारा करती है, उसकी भी संलिप्तता पाई जा सकती है । मनीष को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ जारी है । पूरे प्रकरण की गम्भीरता से जांच कराई जाएगी और हत्या के कारणों का जल्द ही पता कर घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad