गेहूं की फसल का उचित दाम न मिलने से आक्रोशित किसानों ने नवीन ग़ल्ला मंडी का किया घेराव मंडी के दोनों गेट बंद कर चक्का जाम, मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद
खबर उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है जहां किसानों की गेहूं की फसल का उचित दाम व व्यापारियों द्वारा नही खरीदे जाने पर समस्त किसानों का गल्ला मंडी में चक्का जाम कर दिया वही आपको बताते चले आक्रोशित किसानों ने मण्डी का किया घेराव नवीन गल्लामंडी मे किसानो ने मंडी स्थल के दोनो गेट बंद कर लगाया जाम किसानो और प्रशासन मे देखने को मिली नोक झोक केबल गेहूं खरीद पर जिला प्रशासन ने लगा दी मंडी मे रोक जिस को लेकर नाराज थे किसान प्रशासन ने किसानो से कहा की अपने अपने क्रय केन्द्रो पर बेचे गेहूँ वही किसानो ने कहा की क्रय केन्द्रो पर सरकारी रेट 2275 है इसके अलावा यहा 100 रूपये देने पड़ते है दलाली के तो वही व्यापारी गल्लामंडी मे उस से अधिक मे कर रहे है गेहूं की खरीद जिला प्रशासन ने गेट पास पर लगा दी पूरी तरह से रोक जिस को लेकर व्यापारियों ने गेहूं खरीदने से किया इनकार किसानो की माने तो लेवी पर सरकारी खरीद 2275 रुपए है इसके अलावा 100 रूपये दलाली का अलग से देना पड़ता है वही किसान नवीन गल्ला मंडी में व्यापारियों को अपना गेहूं 2350 रुपए या इससे अधिक में भी बेच रहे हैं वहीं लेवी पर अपना गेहूं बेचने के बाद किसान को कई महीनो के लिए पैसों के लिए इंतजार करना पड़ता है, से आक्रोशित किसान मंडी में चक्का जाम किए हुए हैं,मौके पर पहुंचे सदर सीओ अभय नारायण और एसडीएम ने किसानों को समझाने के बाद जाम खुलवाया।
