अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ तीन गिरफ्तार भारी मात्रा में असलाह बरामद
शाहजहांपुर जनपद की रोजा पुलिस एसओजी और सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से छापा मारकर रोजा क्षेत्र के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से शस्त्र बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं । पकड़े गए तीनों लोग जनपद के ही शहजाद, उमेश और नीरज है । इन्होंने बताया है कि शस्त्र निर्माण के बाद यह लोग शस्त्रों की सप्लाई प्रदेश भर में करते हैं । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।