सीकर में हुए सड़क हादसे में मेरठ के रहने वाले व्यापारी सहित परिवार के 7 लोगो की मौत ,बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहे थे
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. इससे दोनों वाहनों में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते दोनों वाहनों को पूरी तरह से चपेट में ले लिया, जिससे कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए ।
बताया जा रहा है कि फतेहपुर के नजदीक सालासर पुलिया पर चूरू की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे चल रही कार घुस गई, जिससे ट्रक और कार दोनों में आग लग गई. कार में गैस किट लगा होने के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिससे कार में सवार सभी सात लोग जिंदा जल गए. इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, ट्रक में धागे के रोल रखे हुए थे ऐसे में उनमें भी आग लग गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों के शवों में स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया है.
सभी मृतक मेरठ निवासी हैं और सालासर बालाजी के दर्शन करके वापस मेरठ जा रहे थे. इस दौरान फतेहपुर के नजदीक हादसे का शिकार हो गए । इस हादसे में भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के भतीजे और मेरठ में बिन्दल गारमेंट के नाम से प्रतिष्ठित गारमेंट्स शोरूम के मालिक हार्दिक बिन्दल का परिवार खत्म हो गया । वहीं इस खबर से मृतकों के परिजनों और मेरठवासियों में शोक की लहर दौड़ गई । घर और मौहल्ले में मातम पसर गया है ।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.