पत्नी ने साथ जाने से किया इंकार पति ने पत्नी को मारी गोली उसके बाद खुद को मारी गोली
यूपी फ़िरोज़ाबाद जिले गांव खेड़ा गणेश पुर में सुवह की चाय बनाते बक्त सनकी पति ने पत्नी को गोली मारने के बाद को गोली गोली मार ली, दोनों को गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है,मोके पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है ।
फ़िरोज़ाबाद जिले थाना मटसेना क्षेत्र गांव खेड़ा गणेश पुर में उस बक्त लोगों में सनसनी फेल गयी, ज़ब ससुराल आयें रवि नामक सक्स ने पत्नी वर्षा के साथ चलने की कहा था, पत्नी ने जैसे ही इंकार किया तो पति रवि ने किचन में चाय बनाते समय मारपीट करने के बाद सिर में गोली मार दी, उसके बाद को सिर में गोली मार ली, गोलियों की आवाज सुनकर परिजन ऒर आस पड़ोसी भी मोके पर पहुंच गए, पुलिस भी सूचना पर पहुंच गयी,आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ दोनों की हालत बेहद गंभीर होने कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है बताया जाता है महिला ने पति के साथ जाने से इंकार किया था, जिसकी सनक में आकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी,, सनकी पति रात को ससुराल गया था पत्नी को बुलाने, घटना सुवह करीव 7 बजे की बताई जा रही है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है ।