मायावती का मुज़फ्फरनगर दौरा
2024 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती सबसे पहले सहारनपुर पहुंची थी जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी के प्रचार में एक जनसभा को संबोधित किया था। जिसके बाद मायावती मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर स्थित जीआईसी मैदान में बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति के चुनाव प्रचार हेतु एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी।
इस दौरान रैली में जहाँ बड़ी तादाद में विभिन्न समाजों के लोगों ने हिस्सा लिया तो वही मंच से जनता को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि अगर केंद्र में उनकी सरकार मजबूती के साथ आती है तो वह पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ।
मंच से जनता को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पश्चिमी यूपी में,खासकर मुजफ्फरनगर जिले में हमने कोई भी दंगा नहीं होने दिया।सपा सरकार में जाट-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ा गया।
हमने जाट समाज की उपेक्षा नहीं की।
मैं मुजफ्फरनगर से मुस्लिम प्रत्याशी को लडाना चाहती थी मगर दहशत में कोई नही लड़ा।
फिर हरिद्वार से दिया मुज़फ्फरनगर के मौलाना जमील को टिकट।
देश देश में भ्रष्टाचार है और देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है।
पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है।
केंद्र में सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए कठोर कदम उठाया जाए।