Type Here to Get Search Results !

रामनवमी पर जाना चाहते हैं अयोध्या तो जान लें यह नियम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

 रामनवमी पर रामभक्त अयोध्या आने से करे परहेज , अपने-अपने स्थान पर ही बनाए रामनवमी ... चंपत राय महासचिव श्री राम मंदिर ट्रस्ट

रामनवमी पर 20 घंटे तक हो सकेंगे शद्धालुओं को राम लला के दर्शन , दर्शन के लिए कतार भी बढ़ाई जाएंगी  । 

 रामनवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जारी हुए दर्शन और आरती के सभी पास निरस्त .. 



रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तरह श्री राम जन्म पर भी राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से बड़ी अपील कर दी है । राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि अपने-अपने स्थान पर मंदिरों में भक्ति रामनवमी मनाए और अयोध्या आने से परहेज करें । वही रामनवमी पर दर्शन अवधि बढ़ने को लेकर लगभग सहमति बन गई है और अब 20 घंटे राम भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन हो सकेंगे । दर्शन अवधि की तरह दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारों को भी बढ़ाया गया है तो वही 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक सुलभ दर्शन और आरती के सारे पास निरस्त कर दिए गए है । 

 श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अपील की थी कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या ना आए और अपने-अपने स्थान घरों और मंदिरों में इस तरह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करें जैसे अयोध्या में हो रहा है । एक बार फिर राम मंदिर ट्रस्ट ने यही अपील रामनवमी को लेकर भी राम भक्तों से की है । राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी की बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम भक्तों से कहा है कि इस मौके पर उनके लिए अयोध्या आना कष्टप्रद हो सकता है लिहाजा वह टीवी और मोबाइल पर अयोध्या का रामनवमी कार्यक्रम देखें और उसी अनुसार मनाएं । 

 चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट .. जनता से अभी निवेदन करने का विचार आया है अपने गांव अपने मोहल्ले के रामनवमी को उत्साह पूर्वक मनाओ रामनवमी का दर्शन प्रसार भारती के माध्यम से अपने-अपने स्थानो पर देखो अयोध्या में अत्यधिक दर्शनार्थ श्रद्धालुओं को संभालना यह स्वयं दर्शनार्थियों के लिए कष्टकारी ना हो जाए प्रशासन आत्मीयता पूर्वक ही व्यवहार चाहता है लेकिन दर्शनार्थियों को कष्ट ना हो इसकी बात भी सामने आती है यह सुझाव देने की बात कही है ।

 रामनवमी महोत्सव में लाखों की संख्या में राम भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए शासन और प्रशासन के अधिकारियों ने 24 घंटे दर्शन करने की बात कही थी । हालांकि इसके बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 5 वर्ष के रामलला को लगातार जगाने को लेकर सवाल उठाया था । यहां तक की श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने साफ कर दिया था कि शासन और प्रशासन के तय करने से कुछ नहीं होगा और श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे नहीं खुलेगा । शुक्रवार को हुई राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा और यह तय हुआ कि रामनवमी महोत्सव के समय लगभग 20 घंटे तक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो सकेंगे  । यानि 4 घंटे मंदिर में भोग , आरती और अन्य कार्यक्रम होंगे इसमें राम लला का शयन भी शामिल है । 

 चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट .. हां उसका उत्तर दिया जिसका जन्मदिन होता है उसको तो कष्ट भोगना ही पड़ता है आप ही अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं तो कष्ट तो पाते ही हो उन्होंने उत्तर दे दिया है संतों ने दिया जिसका जन्मदिन है उसको कुछ ना कुछ तो भोगना ही पड़ेगा परंतु श्रृंगार का समय कहां जाएगा भगवान को जब वस्त्र पहनाए जाएंगे तो पर्दा ढकना ही पड़ेगा भगवान को भोग लगाए जाएंगे तो पर्दा रखना ही पड़ेगा रात्रि में चैन के बाद जब उनके वस्त्र उतार कर शयन की मुद्रा में लाना होगा 15-20 मिनट के लिए तो पर्दा ढकना ही पड़ेगा आज जितना समय लगता है वह भी समय जोड़ने तो भगवान 24 घंटे जग ही रहे हैं श्रृंगार सोते-सोते कैसे होगा या समय बढ़कर 18 से 20 घंटे जनता के लिए हो सकता है जनता को देखने के लिए विचार करिए श्रृंगार करने का समय सोने के बाद कपड़ा बदलने का समय भोग का समय चार बार भोग लगता है ।


 राम मंदिर ट्रस्ट के अनुरोध के बावजूद भी लाखों श्रद्धालुओ के अयोध्या में मौजूद रहने की संभावना है इसीलिए दर्शन की जो अभी तक चार लाइन थी उसको बढ़ाकर कर 7 लाइन कर दिया जाएगा । जिससे अधिक से अधिक शद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो सके ।

 चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट .. रामनवमी पर कितनी जनता आएगी उसका कोई आकलन करना संभव नहीं है यह संख्या लाखों होगी 1 दिन में सात लाइनों में दर्शन कराएंगे अभी तक दर्शन चार लाइनों में हो रहा है तीन लाइन बढ़ाकर सात लाइनों में दर्शन कराए जाएंगे।

 इसी के साथ यह भी साफ कर दिया गया है कि 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक कोई भी सुलभ दर्शन या आरती पास जारी नहीं किया जाएगा और जिनके ऑनलाइन आरती या दर्शन पास जारी हो चुके हैं उन्हें निरस्त समझा जाए । 

 चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट .. रामनवमी के भीड़ के कारण 15 अप्रैल 16 अप्रैल 17 अप्रैल 18 अप्रैल किसी प्रकार का कोई विशेष पास इशू नहीं होगा मोबाइल लेकर नहीं आवे अगर किसी ने ऑनलाइन पास बना लिया हो उसको अपने आप ही रद्द समझ लें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad