मोदी योगी की तारीफ करना बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार को पड़ गया महंगा , मस्जिद में मारपीट , मुकदमा दर्ज
विवादों की लंबी काली छाया के बाद अयोध्या अब अपने गौरव की ओर अग्रसर है लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो बेवजह विवाद को हवा देकर माहौल में आ रहे बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे है । इसी तरह की एक घटना शुक्रवार को अलविदा के नमाज के समय बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ घटी ।
इकबाल अंसारी अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए अपने घर के समीप की मस्जिद में गए थे । मस्जिद की एक खिड़की जिससे बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी दिखाई देते हैं बंद थी । जिसे इकबाल अंसारी ने खोल दिया । इस पर वहां मौजूद अयूब उर्फ पप्पू अंसारी और उसके तीन-चार साथियों ने इकबाल के साथ यह कहते हुए हाथापाई करनी शुरू कर दी की खिड़की इसलिए खोल रहे हो कि नमाज पढ़ने के बाद तुम राजनीति करोगे और बाहर जाकर योगी मोदी की तारीफ करोगे । हालांकि इस विवाद की खबर के बाद मौके पर मौजूद राम जन्मभूमि थाना पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए अयूब को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई ।
आरोपी अयूब और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट करने , धमकी देने और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है । अयोध्या पुलिस का कहना है कि आरोपी को शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया गया है ।