Type Here to Get Search Results !

बीडी कारोबारी के यहां आयकर का छापा, अधिकारियों के उड़े होश



आयकर विभाग की  की बड़ी करवाई,तंबाकू कम्पनी के कई ठिकानों पर रेड, पांच राज्यों में 20 टीम  कर रही कारवाई

घर में रोल्स-रॉयस फैंटम जैसी करोड़ों की गाड़ियां मौजूद

चुनाव से ठीक पहले एजेंसीज का एक्शन लगातार जारी है, बड़ी कंपनियों  में अनियमत्ताओं को लेकर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है


गुरुवार दोपहर आयकर विभाग ने कानपुर स्थित बंसीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर रेड की।

इसी के साथ पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है

सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीम में गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में छापेमारी कर रही है।


सूत्रों की माने तो कंपनी अपना सारा काम कच्चे में कर रही थी, यानी अपना माल बाकी कंपनियों को भेज तो रही थी लेकिन उसकी एंट्री नहीं दिख रही थी।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है।


आयकर विभाग के अनुसार यह मामला कर चोरी का तो है ही इसके साथ ही कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर  जीएसटी की चोरी भी की जा रही है।

बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड का तंबाकू का बड़ा काम है और यह बड़े मसाला ग्रुप जैसे कमला पसंद इत्यादि को माल सप्लाई करने का काम करते हैं।


आयकर विभाग की एक टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है जहां विभाग की टीमों को रोल्स-रॉयस फैंटम समेत करोड़ों रुपए की गाड़ियां मौके पर मौजूद मिली जिसकी आयकर विभाग की टीमों ने तलाशी ली 


टीम कंपनी और उसके मालिक की असेट्स और उनकी आय का मिलन भी कर रही है, मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा लैपटॉप आदि कोशिश किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad