कोतवाली में धरने पर बैठे बीजेपी से विधायक योगेश वर्मा, वीडिओ वायरल.
लखीमपुर खीरी में कार्यकर्ताओ की समस्याओं के समाधान के लिए कोतवाली पहुंचे सदर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को जब पुलिसकर्मियों ने नही दिया उचित सम्मान और न ही कुर्सी तो अपनी ही सरकार में भारी बारिश के बीच धरने पर बैठ गए बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ।
एलआरपी चौकी में हुई मारपीट, रात करीब तीन घण्टे तक खुले आसमान के नीचे भारी बारिश में भीगते रहे बीजेपी विधायक योगेश वर्मा।
शनिवार की रात विधायक के करीबियों से हुआ पुलिस का विवाद, जमकर हुआ हंगामा.करीबियों को छुड़ाने आए विधायक, कोतवाली में धरने पर बैठे. कोतवाली में घण्टों चला हंगामा,वीडियो वायरल।