लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंचा भक्त बोला डॉक्टर साहब मेरे लड्डू गोपाल का इलाज कर दो
सरकारी एम्बुलेंस से भगवान श्री कृष्ण को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा एक भक्त
शाहजहांपुर में भगवान लड्डू गोपाल से एक भक्त का अटूट प्रेम ।
रो रोकर अपने आंसुओं से धो रहा है भगवान श्रीकृष्ण के चरण ।
यूपी के शाहजहांपुर की खुटार सीएचसी पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का इलाज कराने पहुंचा एक भक्त ।
भक्त बोला कि स्नान कराने के दौरान हाथ से गिर गए थे मेरे गिरधर गोपाल ।
काफी गहरी लगी होगी मेरे लड्डू गोपाल को चोट।
भक्त रो रोकर कह रहा था कि डॉक्टर साहब प्लीज मेरे लड्डू गोपाल जी का इलाज कर दो ।
इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अस्पताल के अंदर भारी संख्या में जुटी भीड़।
