जीवन में ऐसा कोई काम नही किया कि कोई मेरे ऊपर लांछन लगा सके बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल
हापुड़ लोकसभा से टिकट मिलने के बाद पहली मेरठ पहुँचे रामायण में राम किरदार करनेवाले अरुण गोविल
भारत के सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है । आज अरुण गोविल मेरठ पहुँचे और मीडिया से मुखातिब हुए अरुण गोविल ने बातचीत में कहा कि उन्होंने जीवन में आज तक ऐसा कोई कार्य नही किया जिससे कि उनपे कोई इल्ज़ाम लगा सके । अरुण गोविल ने कहा कि उनकी पैदाइश मेरठ में हुई उन्होंने यहां से पढ़ाई की । इसलिये उनका मेरठ से पुराना नाता है मेरठ उनके लिए नया नही है । अरुण गोविल ने बताया कि उनके जीवन के शुरुआत के 17 साल मेरठ में गुज़रे हैं । जनता के बीच रहने के सवाल पर अरुण गोविल ने कहा कि मैं मेरठ में ही जनता के बीच रहूंगा ये आने वाला वक़्त बतायेगा ।
इससे पहले मेरठ पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरुण गोविल का जोरदार स्वागत किया ।
