Type Here to Get Search Results !

उमेश पाल के घर के बाहर हुआ धमाका,बम की सूचना पर हड़कंप



उमेश पाल के घर हुई बमबाजी मामले में जया पाल ने धूमनगंज थाने में FIR लिखवाई

संजय पटेल, अजय पटेल  पुत्र वसंत लाल पटेल, रवि पटेल निवासी जयंतीपुर सुलेम सराय नामजद

3 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जया पाल की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई

पुलिस ने  तीनों आरोपियों की हिरासत में लिया, पुलिस कर रही है पूछताछ

CCTV भी खंगाला जा रहा है,  पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है

जया पाल ने कहा तेज धमाका हुआ, हम सब दर गए थे, काफी धुंआ भी उठा था

जया ने कहा कि बम का धमाका था या कुछ और यह जांच का विषय है, पुलिस जांच कर रही है

उमेश पाल के घर पर मंगलवार को दोपहर बाद हुई थी बमबाजी, देर शाम सामने आया था सीसीटीवी फुटेज

हालांकि , पुलिस बमबाजी की घटना को संदिग्ध मान रही है, 

डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक गौशाला में आग जलाई गई थी जिसका धुआं उठ रहा है,

उमेश पाल के परिजनों ने 41 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को दिया है,

इसमें एक बछिया दिखाई दे रही है और धुआं उठता दिखाई दे रहा है,

पुलिस के मुताबिक उमेश पाल के घर के पीछे रहने वाले पटेल बिरादरी के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है,

इस मामले में पहले भी दोनों पक्षों में पुलिस समझौता कर चुकी है,

हालांकि उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,

उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट के बाद सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है,

जया पाल और उनके भतीजे को चार-चार गनर दिए गए हैं,

पुलिस की मुताबिक उमेश पाल के परिवार की सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है

हालांकि सीसीटीवी में जिस तरह से धुंआ उठ रहा है एक्सपर्ट उसे बम का धुंआ ही मान रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad