इंद्रप्रस्त विश्वविद्यालय के वीसी को सीबीआई की विशेष अदालत ने भेजा सम्मन
सीबीआई बनाम डॉक्टर ऋषि राज मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेश वर्मा को सम्मन भेज कर 6 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा है। उनके दिल्ली डेंटल काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार की ओर से रिश्वत लिए जाने के आरोप के मामले में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली दिल्ली डेंटल काउंसिल (डीडीसी) के पूर्व रजिस्ट्रार ऋषि राज और वकील एन प्रदीप शर्मा को एक रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। एक मरीज द्वारा अरोड़ा के खिलाफ दायर मामले में अनुकूल फैसला दिलाने के लिए दंत चिकित्सक संजय अरोड़ा से कथित तौर पर 4.73 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
