डीएम आफ़िस के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बचाया
महिला ने गांव के तीन लोगों पर लगाया है सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
अमेठी में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा न दर्ज करने से नाराज एक महिला ने डीएम कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।मौके पर मौजूद एलआईयू के एक कर्मचारी और अन्य लोगों ने महिला के हाथ से माचिस छीनकर फेंकते हुए पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र पाण्डेयगंज का है जहाँ की रहने वाली एक महिला आज सुबह अमेठी कलेक्ट्रेट पहुँची।काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब डीएम अपने ऑफिस नही पहुँची तो महिला ने आफिस के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।पेट्रोल डालते देख मौके पर मौजूद एसआईयू के एक सब इंस्पेक्टर राम अकबाल ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से महिला के हाथ से माचिस छीनकर फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही गौरीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी मौके पर पहुँचे और महिला को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
महिला का आरोप है कि आठ मार्च की शाम वो सौच करने के लिए गई थी तभी श्रवण यादव,गोपाल यादव और सूरज यादव ने जबरजस्ती उसे पकड़ लिया शराब पिला दी जिसके बाद शराब के नशे में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।आरोपियों ने उसकी गला दबाकर मारने की कोशिश भी की और सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।महिला का आरोप था की जब वो तहरीर लेकर थाने गई तो उसका मुकदमा लिखकर मेडिकल करवाने के बजाय पुलिस ने उसे दिन भर थाने में बैठाए रखा।पुलिस द्वारा इस मामले के कोई कार्यवाही नही गई जिससे उसकी जान का खतरा लगातार बना हुआ है।
