मेरठ जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ट्रांसजेंडर लोगो को दिलाई शपथ
लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद यूपी के मेरठ में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं । मेरठ में आज जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जो समाज के हर वर्ग में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करेगें । चुनाव आयोग के निर्देश पर मेरठ के विकास भवन में ट्रांसजेंडर के अधिकारों एवं हितों की रक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत थर्ड जेण्डर को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रचार-प्रसार करने, सभी से अपने वोट का प्रयोग कर मतदान करने का अनुरोध किया गया । मतदान जागरूकता अभियान की गोष्ठी के लिए CDO नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।
