यूपी Stf को मिली सफलता उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षित पुलिस भरती की लिखित परीक्षा में नकल करने वाले बैंक के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
Stf ने उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रणति बोर्ड द्वारा दिनांक 17/ 2/2024 को आयोजित आरक्षित पुलिस भारती की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर नकल करने वाले गैंग के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त कपिल तोमर गढ़ी थाना दोघाट बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है
Stf ने अभियुक्त कपिल तोमर को पुश्ताचौकी के सामने बस स्टॉप के पास से जनपद गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
इससे पहले कपिल तोमर वर्ष 2022 में रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में धांधली करते हुए पकड़ा गया था और जेल भी जा चुका है