बुर्का वाली चोरनी हुई कैमरे में कैद
झाँसी में बुर्के वाली चोरनी ने एक बार फिर हाथ की सफाई दिखाते हुए दुकानदार और वहाँ मौजूद ग्राहकों की आँख से काजल चुरा लिया। मामला कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार स्थित शिव बाबा ज्वेलर्स की दुकान का है। ज्वेलर आलोक वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान पर कुछ महिलाओं ने लगभग 50 हजार रूपये क़ीमत की ज्वेलरी खरीदी और अपने बैग में रख ली। इसी दौरान एक बुर्का पहने महिला आई और सामान लेने के बहाने बात करने लगी और इसी बीच उसने बड़ी सफाई से दुकान पर बैठी महिला ग्राहक के बैग में रखा सामान चोरी क़र लिया। बुर्काधारी महिला की करतूत वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दुकानदार आलोक वर्मा ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। दुकानदार ने बताया इसके पहले भी बुर्का पहने महिलायें चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज क़र महिला को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।