सांसद दानिश अली लापता ढूंढने वाले को दिया जाएगा इनाम अमरोहा बासी
कोविड काल में भी जिले वासियों ने सांसद दानिश अली के लापता होने के पोस्टर किए थे चस्पा
अमरोहा जिले में सांसद दानिश अली का विरोध लगातार जारी, अमरोहा वासियों ने दानिश अली के लापता होने के पोस्टर चस्पा
कुछ दिनों के बाद 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज होने वाला है तमाम राजनीतिक दल वोटरों के बीच सेंधमारी करने में जुट गए है। अमरोहा लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल क्या है इसको जानने के लिए टाइम्स नाउ की टीम एक मुस्लिम बस्ती में पहुंची जहां सपा कांग्रेस के गठबंधन खाते में गई अमरोहा सीट को लेकर वोटर क्या कहते हैं। मुस्लिम समुदाय में अमरोहा सांसद दानिश अली का विरोध देखने को मिल रहा है यहां जनता उनका इस बार चुनाव में बायकाट करने की बात कह रही है। अमरोहा के मुस्लिम वोटरों का साफ कहना है कि यदि सपा कांग्रेस के गठबंधन से दानिश अली को मैदान में उतारा जाता है तो वह बीजेपी को वोट करेंगे, अब देखने वाली बात होगी कि अमरोहा लोकसभा में सांसद धनेश्वरी का लगातार विरोध हो रहा है राहुल गांधी की यात्रा जब अमरोहा पहुंची थी तो दानिश अली का विरोध में तख्ती पर लोगों ने लिखा था कि राहुल तुमसे प्यार है दानिश 5 साल से फरार है अब इस विरोध के चलते किया कांग्रेस दानिश अली पर दांव खेलेगी ये तो देखने वाली बात होगी।