हल्द्वानी और बरेली में हुए बवाल को लेकर गौ रक्षा दल एवं हिंदू संगठनों ने नारेबाजी कर सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर महानगर में राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उत्तराखंड के हल्द्वानी और बरेली में हुए बवाल और भड़काऊ बयान बाजी को लेकर नारेबाजी करते हुए सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा। हिंदू नेता राजेश अवस्थी के नेतृत्व में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी की उपस्थिति में सीओ सिटी बीएस वीर कुमार को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि बरेली में मौलाना तौकीर राजा द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण से जो सामाजिक उन्माद फैलाने का कार्य किया गया है उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बरेली में हुए उपद्रव के दौरान पतराव में शामिल दोषी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जाए। हिंदू संगठनों ने उत्तर प्रदेश में संचालित सभी मद्रास की जांच कराए जाने तथा पूरे प्रदेश के जिहादी मानसिकता के लोग और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।