तौकीर मियां ने दीं फिर धरना और गिरफ़्तारी की चेतावनी
ववाल करने वालों को बताया हिन्दू आतंकवादी
बरेली में मौलाना तौकीर राजा ने कल जुमे की नमाज के बाद सामूहिक गिरफ़्तारी और प्रदर्शन के बाद जो पथराव और मारपीट हुई उसके लिए हिंदू संगठनों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया और उन्होंने कहा कि अगर इन जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
मौलाना ने उन्हें हिन्दू आतंकवादी कहा।
मौलाना ने कहा कि मेरे ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं करते मैं गिरफ्तार होने ही तो गया था, मौलाना ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी फायदा उठाने के लिए सी ए ए लाया जा रहा है, एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए सरकार काम कर रही है, मगर लोगो ने उनकी बेईमानी को समझ लिया है, इन्होने हिंदुत्व को नाराज करके, चारो शंकराचार्य को नाराज करके राम के नाम का इस्तेमाल किया है।
मौलाना ने कहा कि अमित शाह में दम है जो नागरिकता छीन ले, मुसलमानो से कागज मांगे जायेंगे ये वर्दाश्त नहीं किया जायगा, मिडिया पक्षपात कर रही है, महंगाई बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए ये सब हो रहा है।