आर जी. सिंह कान्वेंट इंटर कालेज में बार्षिकत्सवू बड़े धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र शामिल रहे।कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।विशिष्ठ अतिधि के रूप में अम्बिका सिंह पूर्व विधायक एवं डा. राम नरेश मन्जुल' पूर्व प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। तत् पश्चात् स्कूल की छात्राओं में सरस्वती वंदना किया तथा मुख्य अतिथि के लिये स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय 'के बालिकाओ ने भिन्न भिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर किसी का मन मोह लिया। जिसमे राजस्थानी गीत घूमर, डान्डिय आधारित कई नृत्य तथा राष्ट्रीय भक्ति से जुड़े कार्यक्रमों ने सभी को आकर्षित किया। छोटे बच्चो ने भी कई प्रस्तुति दिया। प्रबंधक आर जी सिंह कान्वेट इन्टर कॉलेज बेलाड़ी डॉ आर जी सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिधि एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियो के अच्छे कार्यो का बखान किया। तथा अध्यापको व बच्चो को बधाई दिया।
वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा
February 10, 2024
0