समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद ने ईडी की छापेमारी को बताया राजनीति से प्रेरित
पूर्वांचल में ब्राह्मणों का बड़ा चेहरा पंडित हरिशंकर तिवारी व उनके परिवार को माना जाता है।कल 5:00 बजे भोर में केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने धर्मशाला बाजार स्थित उनके आवास पर छापेमारी किया। यह छापेमारी घंटे चलती रही। शाम तक ईडी की टीम ने घर के सभी सदस्यों को हिरासत में ले रखा था और घर का कोना कोना खंगाला। जरूरी दस्तावेजों को कब्जे में लेने के बाद ईडी की टीम शाम में वापस लौट गई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के लौट के बाद पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी ने कहा कि यह छापेमारी पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई यह कार्रवाई मेरे और मेरे परिवार पर दबाव बनाने के लिए सरकार कर रही है। जो की पूरी तरीके से गलत है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी का सख्त विरोध करते हुए काजल निषाद पूरी तरीके से भीष्म शंकर तिवारी व उनके परिवार के सदस्यों के साथ खड़ी नजर आई उन्होंने परिवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई को सरकार द्वारा प्रेरित बताया और कहा कि सरकार सरकारी तंत्र का सहारा लेकर चुनाव को प्रभावित करने के लिए सारी कार्रवाई कर रही है।
