Type Here to Get Search Results !

भाजपा पर अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें बड़ा वयान



शुक्रवार की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश फ़िरोज़ाबाद पहुचे, जहाँ सपा के रूठें पूर्व विधायक सें मुलाक़ात की ओर अपनी पार्टी में शामिल किया, इस दौरान मीडिया सें रूबरू हुये


कॉग्रेस और सपा सीट बटवारे पर बोले -हर जगह सें सूचना मिल रहीं है गठबंधन भी थी हुआ है। सीटों का बटवारा ठीक हुआ, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की  जनता बल्कि देश की जनता आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेंगी,

जो गठबंधन होगया सीटों का बटवारा भी हो गया आपको पता होगा 25 तारीख को कार्यक्रम में शामिल भी होने जा रहा हूँ ओर बहुत जल्द ही तारीख आ जाएगी अभी जरूत यह कि जनता को मुद्दे समझाना, भारतीय जनता पार्टी जैसी साजिस करेंगी उससे पने कार्यकर्त्ता ओर जनता को बचाना, जिस तरह सें उनके पास शोसल मिडिया का नेटवर्क है आपको जानकारी होंगी कि किस तरह सें चंडीगढ़ का वोट लूटा था, मान लीजिये यह वेलेट पेपर सें बोट पड़े थे इस लिए पता चल गया हेराफेरी हुयीं है मान लीजिये मशीन सें बोट पड़ते तो मशीन सें कहा सें खोलते हम, कहा सें कोई देख पता, बेलेड कि बजह सें इनकी चोरी पकड़ी गयी है बोट लूट पकड़ी गयी भारतीय जनता पार्टी गिरोह कि तरह सें काम कर रहीं है यह कोई राजनीति दल नहीं है सुप्रीम कोर्ट नें क्या कहा यह तो लोक तंत्र खत्म कर देंगे, सुप्रीम कोर्ट नें बाद में क्या फैसला लिया जिसको बैलेट सें हराया उसको जिताया सुप्रीम कोर्ट नें


किसानो के आंदोलन पर बोले -भारत की पहचान यहाँ के किसान है जो परिश्रम करके मेहनत करके खून पसीना बहा कर देश की अर्थ व्यस्था को मजबूत करते है, आज किसानों को आशु गैस का सामना करना पड़ रहा है गोलियों का सामना करना पड़ रहा है लाठी डंडे का सामना करना पड़ रहा है कील सें लेकर कोगरिट की दीवारों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस ओर फौज इतना लगा दी की ब्रिज क्रास नहीं कर सकते आखिरकार क्यों किसान अपना हक़ मांग रहे है किसान अपना MSP मांग रहे है किसानो की उम्मीद तब बढ़ गयी ज़ब स्वामी नाथन जी पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री व किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह जी को भारत रतन दिया, ज़ब आप भारत रतन दें रहे है, msp देने के लिए क़ानून भारत सरकार क्यों नहीं बना रहीं है क्या भारत रत्न इस लिए दिया की बोट चाहिए जो लोग जय जवान जय बिज्ञान की बात किया करते थे किसान वहा दुखी है धरने पर बैठा है पूरे उत्तर प्रदेश का किसान सडको पर है।


वही गठबंधन सीट कम या ज्यादा सीटों के सवाल पर तंज कसते हुये बोले बताओ कम कर दें या ज्यादा कर दें बताओ कौन सी सीट कम कर दें आप बताओ


पुलिस भर्ती परीक्षा पर सरकार को घेरते हुये बोले - परीक्षार्थियों नें सड़क पर जगह खड़े होकर हमें ज्ञापन दिया, कि भर्ती के पेपर लिक हुये है मेरठ मुजफ्फरनगर मुरादाबाद गया वहां बच्चे मिले, जो तस्बीर आ रहीं है हर जगह सें यह शिकायत आ रहीं है की पेपर लीक हुआ है प्रयागराज में बच्चे आयोग को घेरकर बैठे है वह मांग कर रहे पेपर हुआ उसके में बड़े पैमाने पर धाधले बाजी हुयीं, आखिर कार सरकार हर पेपर लीक क्यों हो रहा है कही सरकार जानबूझ कर लीक तो नहीं कर रहीं, जो क्यों सरकार अपनी दुनिया में रहती है हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है उसे सरकार में पेपर लीक हो रहा है किसान दुखी और नौजवान सड़कों पर हो तो हमारा देश कैसे तरक्की करेगा, जो लोग भारत माता के जयकारे लगाकर भाषण शुरू करते है उन्होंने अग्निबिर जैसी ब्यस्था ख़राब की नौजवानो का भविष्य अंधकार में डाcला है, राष्ट्र बादी सरकार वही होगीं जो किसान और नौजवान खुशहाल रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad