Type Here to Get Search Results !

वैलेंटाइन पर लठ बजाने की तैयारी,लाठी की हुई पूजा


 वैलेंटाइन डे के नाम पर लव जिहाद को बढ़ावा देने वालों के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को क्रांति सेना ने अपने कार्यालय पर लाठो को तेल पिलाकर लठ पूजन का आयोजन किया था।

क्रांति सेना की माने तो कुछ लोग वेलेंटाइन डे की आड़ में लड़कियों के साथ बदतमीजी व छेड़खानी करते हैं और लव जिहाद को फैलाते हैं जिन्हें सबक सिखाने के लिए आज लठ पूजन किया गया है और उन लोगों को चेतावनी देने का काम भी किया गया है जो लोग वेलेंटाइन डे की आड़ में लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं इस दौरान जहां क्रांति सेना ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की आड़ में कहीं भी अगर कोई लड़का किसी लड़की के साथ बदतमीजी या छेड़खानी करता हुआ पाया गया तो क्रांति सेना उसे अपने स्टाइल में सबक सिखाने का काम करेगी ।

आपको बता दे कि इस दिन क्रांति सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर ऐसी घटनाओं पर अपनी निगाहें भी बनाए रखेंगे इसलिए रेस्टोरेंट और होटल संचालकों से भी क्रांति सेना ने अपील की है कि वह इस दिन अपने यहां किसी भी तरह के अश्लील कार्यक्रम का आयोजन न करें।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने बताया कि आज क्रांति सेना के द्वारा लठ पूजन का आयोजन किया गया है एवं जो लोग वेलेंटाइन डे की आड़ में लड़कियों से बदतमीजी व छेड़खानी करते हैं और लव लव जिहाद फैलाते हैं उनका सबक सीखने के लिए आज हमारे द्वारा लठ पूजन का आयोजन किया गया है वही हम उन सभी को चेतावनी देना चाहते हैं कि जो लोग वेलेंटाइन डे की आड़ में लड़कियों से छेड़खानी करते हैं व उनका जीवन खराब करते हैं वह लोग सुधर जाए नहीं तो अपने तरीके से उनको सुधार दिया जाएगा साथ ही सभी रेस्टोरेंट संचालकों से भी हम अपील करते हैं कि वैलेंटाइन डे की आड़ में अपने यहां ऐसा कोई अश्लील आयोजन न करें कि हमें उनके खिलाफ विरोध करना पड़े, लठ पूजन का कारण यही है कि हमारे द्वारा देखा गया है कि वैलेंटाइन डे की आड़ में बहुत से लोग लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं एवं लव जिहाद फैलाते हैं और जी लव जिहाद के कारण कानून व्यवस्था तक खराब हो जाती है तो हमने उन लोगो को चेतावनी दी है कि वो इस तरह के आयोजन न करें और समाज में लव जिहाद जैसी घटनाओं को ना फैलाया जाए नहीं तों उनकी खबर अपने तरीके से ली जाएगी, जिस तरह से क्रांति सेना का स्टाइल रहा है उस तरीके से उन पर कार्रवाई करी जाएगी, जहां-जहां भी क्रांति सी को इस तरह की सूचनाये मिलेगी कि वहां कोई लव जिहाद फैलाने की घटना या अश्लील घटना हो रही हो उन सभी जगह पर हमारे कार्यकर्ता निगाह रखे हुए हैं और आज से ही निगाह रखनी शुरू कर दी गई है और जहां भी इस तरह है का कुछ मिलेगा उनको अपने तरीके से सबक सिखाया जाएगा, प्रशासन ने हमें कोई चेतावनी नहीं दी थी एवं प्रशासन ने यह कहा था कि कहीं पर भी कोई छेड़खानी नहीं होने दी जाएगी और प्रशासन ने हमसे वादा किया था कि कहीं पर भी लव जिहाद फैलाने का कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा व कहीं पर भी छेड़खानी नहीं होने दी जाएगी हमारा कोपरेट करो तो यदि प्रशासन अपने तरीके से इन चीजों पर रोक लगाता है तो हम प्रशासन का साथ देंगे और यदि प्रशासन ढील करता है तो फिर हम अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad