सपा छोड़ अन्य सभी दलों के विधायक पहुंचे अयोध्या
रुदौली में भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने बुलडोजर पर चढ़ कर बरसाए फूल
भगवान रामलला के दर्शन को पूरी योगी सरकार , रालोद के विधायक भी भगवान के दर्शन को 10 बसों से जा रहे हैं। सभी माननीयों का काफिला विशेष रूप से सजी बस अयोध्या की सीमा में पहुंच चुकी है। सभी विधायक बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हर जगह रामनाम का जयघोष हो रहा है। पूरा माहौल भक्तिमय है। पूरी योगी कैबिनेट और विपक्ष भगवान रामलला के दर्शन को आतुर दिखाई दे रहा है। हालांकि यहां विशेष बात यह है कि सपा ने सरकार का रामलला के दर्शन का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। सपा ने कहा है कि वो बाद में रामलला के दर्शन करेगी। भगवान रामलला के दर्शन के निमंत्रण को ठुकराने से बीजेपी को सपा को घेरने का एक और मौका दे दिया है।
बीजेपी नेता नंद कुमार नंदी ने विशेष बयान देते हुए कह दिया कि जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं वो किस मुंह से भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उन्हें गद्दी तो मिल गई लेकिन 'बुद्धि' नही!
वहीं सीएम योगी थोड़ी ही देर में पुणे से सीधे अयोध्या पहुंचने वाले हैं। वो अभी पुणे में एक कार्यक्रम में मौजूद हैं। सीएम योगी मंत्रियों और विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। योगी कैबिनेट और संपूर्ण विपक्ष को लेकर रामरथ (बस) अयोध्या की सीमा में प्रवेश कर गई है।