मदरसे के छात्रों ने खाया जहरीला फल( अस्पताल में भर्ती)
यूपी के बहराइच रामगांव में स्थित एक मदरसे में तालीम हासिल करने वाले छात्र छात्राओं ने देर शाम सड़क के किनारे लगे जहरीले फल को खा लिया जिसकी वजह से तकरीबन 10 छात्रों की हालत बिगड़ गयी जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
परिजनों का कहना है कि नकहा गांव में स्थित मदरसे में तालीम हासिल करने वाले छात्रों ने देर शाम सुंदर दिखने वाले भरभण्डा के बीज को खा लिया,जहरीला फल खाने के काफी देर बाद सभी के पेट में दर्द और उल्टी सुरु हुई,तभी सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है कुछ की हालत बेहतर बताई जा रही है ओर कुछ की हालत नाजुक है।