अलीगढ़ प्रदर्शनी मैदान में लगे अलीगढ़ महोत्सव के दौरान कोहिनूर मंच पर शनिवार रात्रि हरियाणवी गायिका प्राजंल दहिया नाइट के दौरान दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। हरियाणवी गायिका प्राजंल दहिया की मंच पर एंट्री होते ही दर्शकों ने ताली सीटी बजाकर जोरदार स्वागत किया।वहीं प्राजंल दहिया ने भी अपनी अदाकारी और नृत्य के जलवे बिखेर कर दर्शकों का दिल जीत लिया। जैसे-जैसे रात्रि में समय बीतता रहा वैसे-वैसे कार्यक्रम परवान चढ़ता रहा। हरियाणवी गायिका ने अपनी अदाकारी दर्शकों का दिल जीतने के साथ मेरा सैया थानेदार चलावे जिप्सी, 52 गज का दमन पहन मटक चलूंगी, बेबी मेरे बर्थडे पर तुम क्या दिलवाओगे ब्रेकअप हो जाएगा खाली हाथ जो आओगे, जैसे गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने और नाचने को मजबूर कर दिया। इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट व अन्य अधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
प्रांजल दहिया के साथ जमकर झूमे लोग,लगाये ठुमके
February 18, 2024
0
