Type Here to Get Search Results !

पेट से निकला 2फिट लंबा लोहे का बेलन,डॉक्टरों के उड़े होश

 सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन के चक्कर में लोहे का बेलन पेट में फंसा, डॉक्टर ने  ऑपरेशन कर निकाला



शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एक मरीज़ पेट का दर्द की शिकायत लेकर आया l। x-ray किया गया तो उसके पेट में लोहे जैसी मजबूत कोई चीज दिख रही थी। जांच करने पर पता चला की लोहे की कोई चीज है जो दो फीट लंबी और 8 सेंटीमीटर चौड़ी है।

 मरीज से पूछा गया कि यह लोहे की चीज पेट में कैसे गई तो वह ठीक से नहीं बता रहा था। जब आंतों का चेक हुआ तो आंतों के अंदर इतनी बड़ी लोहे की बेलन मिली । चुकी लोहे की बेलन की वजह से संक्रमण काफी फैल रहा था इसलिए इसका इमरजेंसी ऑपरेशन करके लोहे की इस बेलन को बाहर निकल गया।मरीज पूरी कहानी को ठीक से नहीं बता पा रहा था। बहुत पूछने पर उसने बताया कि सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन के लिए वह इस बेलन को अपने मलद्वार में डालकर अंदर तक घुस रहा था तभी दूसरे सिरे का मुठ टूट गया।पूरी बेलनपेट के अंदर फस गया।

 ऐसी अजब गजब घटनाएं किताबों में पढ़ी जाती हैं लेकिन रियल लाइफ में कम होती है। एक तरह की मानसिक बीमारी है जो सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन के लिए किया जाता है कभी-कभी यह अपराध के रूप में भी दूसरों द्वारा किया जाता है ।इस समय मरीज पूर्ण रूप से ठीक है एक-दो दिन में उसकी छुट्टी कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad