डिंपल यादव ने किसानों का किया समर्थन
जो भारत के संविधान में कहा गया है कि यह भारत है और यह धर्मनिरपेक्ष है तो मैं समझता हूं इस तरह की परिस्थितियों मौजूदा सरकार वोटो के बटवारा को लेकर करना चाहती है में समझती हुई जो मूल्य मुद्दे हे देश में किसान हमारे संघर्ष कर हे और कैसे उनपर हत्यारों का प्रयोग हो रहा है, क्षरों का प्रयोग हो रहा है, सौदिक शास्त्रों का प्रयोग करने की सरकार सोच रही है लोगो को मुद्दे से भटका कर सरकार इस तरीके की यूसीसी लेकर आ रही है
अनुराग द्वारा दिए गए बयान पर बोली डिंपल यादव।
में समझती हु जब एमएसपी आनी चाइए थी बजट में वादा किया था सरकार ने केंद्र को सरकार ने उत्तर प्रदेश में चुनाव होने जा रहे थे तभी ये कानून वापस लिए गए थे और उसी समय वादा किया गया था की एमएसपी दी जाएगी और कितने किसान मरे हैं आंदोलन के दौरान उनके बच्चों को नौकरियां दी जाएगी और आर्थिक सहायता दी जाएगी सरकार जो कहती है उस पर खरी नहीं उतरती हैं।
यह बात कांग्रेस से पूछिए बातचीत लगातार काम है और शेष नेतृत्व में बातचीत चल रही है और बहुत जल्द ही आपको परिणाम सुन ने को मिलेगा
पल्लवी पटेल की नाराजगी बोली डिंपल यादव
पल्लवी पटेल जी का मैं बहुत सम्मान करती हूं बीमारी पार्टी की विधायक है इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं कहना चाहती।
