थाना महाराजपुर क्षेत्र के मदारी खेड़ा में स्थित शंकरानंद इंटर कालेज में जहरीला खाना खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार
आनन फानन में काशीराम हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
करीब पांच बच्चो की हालत गंभीर हैलत हॉस्पिटल में किया गया रेफर
बच्चो के परिजनों का कहना की सभी बच्चे आज शकरानंद इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गए हुए थे दोपहर में सभी बच्चो ने आलू और चावल खाया था तभी से सभी बच्चो की हालत बिगड़ने लगी ये देखते हुए भी टीचरों ने डॉक्टर को सूचित नही किया सभी बच्चो को घर जाने के लिए बोल दिया गया घर पहुंचते ही बच्चो की हालत गंभीर हो गई जिनको आनन फानन में काशीराम हॉस्पिटल भेजा गया
पूरा मामला थाना महाराजपुर क्षेत्र के मदारी खेड़ा शंकरानन्द इंटर कॉलेज का मामला
