Type Here to Get Search Results !

रोडवेज बस चालक को आया हार्टअटैक,40 यात्रियों की बचाई जान

हरदोई में चलती हुई रोडवेज बस के चालक को आया हार्ट अटैक , सूझबूझ से बची 40 यात्रियों की जान



उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज राज्य परिवहन निगम की कन्नौज डिपो की एक बस के चालक को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। लेकिन चालक की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्रियों की जान बच गई। दरअसल बस चलाते समय अचानक बस के चालक को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई इसके बाद उसने बीच सड़क पर ही बस खड़ी कर दी और बस से नीचे उतर  गया और नीचे उतरते ही बेसुध हो गया। जिसके बाद बस का परिचालक बस में सवार यात्री के जरिये बस चलवाकर  गंभीर हालत में चालक को लेकर यात्रियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 मेडिकल कॉलेज से उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की कन्नौज डिपो की बस से बेसुध अवस्था में जिसको उतरा जा रहा है यह कन्नौज डिपो की इसी बस का चालक मानसिंह है जो कन्नौज जिले के सिकंदरपुर करन गांव का रहने वाला है। दरअसल आज दोपहर कन्नौज से चालक मानसिंह और परिचालक सुरेंद्र 40 यात्रियों को लेकर हरदोई के लिए आ रहे थे। रास्ते में हरदोई बिलग्राम रोड पर सुरसा थाना अंतर्गत सेमरा चौराहे पर बस चलाते समय चालक मानसिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई। 45 साल के चालक मानसिंह को एकदम से सीने में दर्द उठा और सांस लेने में दिक्कत हुई इसके बाद उसने चलती हुई बस को झटके से बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया और बस से नीचे उतरकर सड़क पर बैठ गया जैसे ही चालक सड़क पर बैठा बेसुध हो गया। बस चालक को अचानक सड़क पर बेसुध देखकर बस में सवार यात्रियों और परिचालक ने समझदारी का परिचय देते हुए चालक को बस में लिटाया और परिचालक बस में सवार एक यात्री से बस चलवाकर सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बस के चालक को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कालेज के डॉक्टर के मुताबिक बस के चालक को प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक की संभावना है फिलहाल चलती बस में चालक को आए हार्ट अटैक से चालक की सूझबूझ से बस में सवार 40 यात्रियों की जान जरूर बच गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad