फेरे छोड़ परीक्षा देने पहुंची दुल्हन
झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं में एक चौंकाने वाली घटना हुई. परीक्षा दे रहे विद्यार्थी और वहां मौजूद शिक्षक उस समय हैरत में रह गए जब एक दुल्हन परीक्षा देने पहुंची. जी हां, विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में एक विद्यार्थी दुल्हन के लिबास में तैयार होकर परीक्षा देने पहुंची थी. दुल्हन ने बताया कि वह अपने फेरे लेने से पहले परीक्षा देना चाहती थी. इसलिए वह पहले परीक्षा देने आई।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी पोस्ट ग्रेजुएशन की विद्यार्थी खुशबू राजपूत प्रयोजन मूलक हिंदी की परीक्षा देने पहुंची थी. परीक्षा भवन के कमरा नंबर 303 में खुशबू परीक्षा देने के लिए बैठी थी. खुशबू को दुल्हन की तरह तैयार हुए देख हर कोई हैरत में पड़ गया. परीक्षा भवन में निरीक्षण के लिए पहुंचे परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने जब विद्यार्थी से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह अपनी शादी को रोककर परीक्षा देने आई है. परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने खुशबू की तारीफ करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
खुशबू राजपूत ने बताया कि वह लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बीच में शादी की तारीख आ गई. ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के लोगों और ससुराल के लोगों से परीक्षा देने की बात रखी. उनके घर वाले मान गए. खुशबू का भाई और उनका देवरा परीक्षा भवन तक उन्हें छोड़ने आए. जयमाला होने के बाद वह परीक्षा देने आ गई. परीक्षा देने के बाद ही वह फेरे लेंगी. खुशबू ने कहा कि पढ़ाई सबके लिए जरूरी है. वह आगे भी पढ़ना चाहती हैं और शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी. इसके लिए उनके परिवार के लोग भी मान गए हैं।