बच्चे की चाहत में पति-पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की हर कोई रह गया हैरान,सहारनपुर पुलिस ने मात्र 04 घंटे में 03 माह की बच्ची के अपहरण की घटना का किया खुलासा
सहारनपुर में औलाद की चाहत में एक दंपत्ति ने अपने ही एक जानकार की तीन माह की मासूम बच्ची को चोरी कर लिया बच्ची चोरी होने के बाद पुलिस ने महज 04 घंटे के अंदर चोरी हुई तीन माह की मासूम को बरामद कर लिया साथ ही उसको चोरी करने वाले दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया है , वही बच्ची के बरामद होने के बाद उसके माता-पिता और अन्य परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद देते हुए पुलिसकर्मियों को माला पहना उनका आभार जताया है
बता दे पूरी घटना सहारनपुर के थाना बेहट कोतवाली इलाके की है जहा बेहट इलाके की रहने वाली महक नाम की एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी बच्ची कहीं गुम हो गई है पुलिस ने महक के प्रार्थना पत्र के आधार पर बेहट कोतवाली में तीन माह की मासूम बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की जांच के दौरान पुलिस के सामने महक ने कुछ तथ्य पेश किया जिसके बाद पुलिस ने बक्कार अहमद और उसकी पत्नी मुस्कान को पूछताछ के लिए बुलाया पुलिस की सख्त पूछताछ में बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान ने कबूल किया कि उन दोनों ने ही महक की तीन माह की बच्ची को चोरी किया है आरोपी दंपति ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है और इसी वजह से वह काफी समय से परेशान भी रहते हैं और उन्होंने ही महक की 3 माह की बेटी को चोरी किया था 28 जनवरी को देर शाम बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान महक के घर पहुंचे थे और उन्होंने महक को बातों में लगा लिया इसके बाद मुस्कान महक की 3 माह की बेटी को बाजार घूमने के बहाने अपने साथ ले गई और फरार हो गई कुछ दिन पहले ही बाजार में ही महक और मुस्कान के बीच में यह दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोनों परिवारों का एक दूसरे के यहां पर आना-जाना शुरू हो गया था मुस्कान और बकर के कोई औलाद नहीं थी और उन्होंने महक की 3 माह की बेटी को चुराने का प्लान बनाया और 28 तारीख को महक को बातों में लगाकर मुस्कान उसकी बेटी को लेकर फरार हो गई फिलहाल पुलिस ने दंपति के पास से महक की तीन माह की बेटी को बरामद कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया है वही अपनी बच्ची को पाकर परिजनों के अंदर खुशी का माहौल देखने को बन रहा है परिजनों ने बच्चों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को फूल माला पहनकर उनका धन्यवाद अदा किया है।