मेरठ में राज्यमंत्री को धमकी देना वाला सपा का पूर्व मंत्री गिरफ्तार
यूपी के मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में यूपी के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को आग लगाने की धमकी देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है । जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से मुकेश सिद्धार्थ को जेल भेज दिया गया है ।विवादित बयान और जेल भेजने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी मुकेश सिद्धार्थ को निलंबित कर दिया है ।
दरअसल, बीते दिनों नगर निगम की बोर्ड बैठक में दलित पार्षदों और बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट हो गई थी जिसके बाद विपक्ष की तमाम राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने दलित पार्षदों से मिलकर यूपी के ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर और एमएलसी धर्मेद भारद्वाज के खिलाफ देहली गेट थाने में लिखित शिकायत की गई । उसके बाद कुछ दलित नेताओं ने पार्षदों के समर्थन में कमिश्नरी से लेकर डीएम कार्यालय तक धरना प्रर्दशन किया उसी धरना प्रदर्शन में मुकेश सिद्धार्थ भी शामिल हुए जहां पर उन्होंने विवादित बयान दे डाला जिसके बाद पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकेश के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की और 48 घंटो के भीतर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया । वही दुसरी तरफ बीजेपी के सीनियर नेताओं ने दलित पार्षदों से मिलकर उनकी तहरीर पर समझौता करा लिया है । बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ लोगो ने गलतफहमियों के साथ विवाद करा दिया था लेकिन बीजेपी को सरकार हमेशा दलितो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । अब हम लोगो की गलतफहमियां दूर हो गई है । किसी भी पक्ष को कोई शिकायत नही है ।
पुलिस की हिरासत में भी पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने मीडिया से कहा है कि वह अपने बयान पर आज भी कायम है, वह बीजेपी की सरकार में या बीजेपी के लोगों से दलित लोगों को नहीं पीटने देगा और आने वाले समय में फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे उसके जेल जाने से आन्दोलन कम नही होगा ।
उधर, मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने धमकी भरा बयान दिया था जिसके बाद पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया था । आज दिल्ली से उसे गिरफ्तार किया गया है । अब न्यायालय में पेशकर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है ।