अग्नि वीर योजना में सुधार की जरूरत - वरुण गांधी
दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने दर्जनों गांव का दौरा कर जनसभा के दौरान अपनी ही सरकार की नीतियों को लेकर सरकार से उसको सुधार करने की बात कही साथ ही वरुण गांधी ने देश की आजादी को लेकर महाराणा प्रताप चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र जैसे लोगों को याद करते हुए कहा इन्होंने देश भावना के लिए देश को आजाद करने के लिए बलिदान दिया इन लोगों ने 1 इंच जमीन के लिए भी देश में राजनीति नहीं की हम चाहते हैं की राजनीति में ईमानदार लोग आगे हैं ना की अपना भला और अपना नाम कमाने वाले लोग।
वरुण गांधी ने जनसभा के दौरान अग्नि वीर योजना का विरोध करते हुए सरकार को उसमें सुधार की बात कही साथ ही देश में बढ़ती महंगाई के हिसाब से संविदा कर्मियों शिक्षामित्र आंगनवाड़ी को उनके जरूरत के हिसाब से मानदेय बढ़ाए जाने के साथ-साथ उन्हें बीमा योजना स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाए जाने की बात कही वरुण गांधी ने कहा उत्तर प्रदेश में 55 प्रतिशत आदमी सीधे तौर पर उसका मानक तय नहीं होना चाहिए क्या समय से यदि उसकी मजदूरी न मिले तो 3 महीने में पैसा ना मिलने पर मालिक की गिरफ्तारी होनी चाहिए वरुण गांधी राजनीति में इसलिए नहीं आया कि वह कुछ बने राजनीति में देश का कुछ बना हो इसलिए वह राजनीति में आए हैं भौगोलिक लकीर मात्र केवल देश का नाम नहीं देश का मतलब है सारे लोगों की सुरक्षा और उनका मान सम्मान तभी देश का झंडा ऊंचा होगा आजकल लोग राजनीति में अपना नाम और दौलत कमाने के लिए आ रहे हैं।