हरदोई मे व्यापारी के अपहरण के मामले में फरार बाराबंकी जिले के 25 हजार का इनामी बदमाश शाबिर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद ,दरोगा और सिपाही भी चुटहिल
उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक व्यापारी का अपहरण करने के बाद उससे बीस लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे बाराबंकी जिले के 25 हजार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है। दरअसल पुलिस को आज इसके जिले में मुखबिर के जरिये आने की सूचना मिली थी। जिस पर कई थानों की पुलिस और दूसरी पुलिस टीम ने इसकीघेराबंदी की और बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस के रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक दरोगा और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जबकि घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
हरदोई जिले की थाना संडीला, कासिमपुर पुलिस और एसओजी स्वाट टीम ने पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रामजी मिश्रा अपहरण कांड में शामिल बाराबंकी जिले के रहने वाले साबिर पुत्र इसराफिल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थाना संडीला पुलिस को मुखबिर के जरिए उन्नाव के औरास से संडीला आने की सूचना मिली थी जिसके बाद संडीला और कासिमपुर थाना पुलिस ,स्वाट टीम और एसओजी टीम ने संडीला उन्नाव रोड पर सुमबाबाग के जंगल मे घेराबंदी की ।उसी दौरान शातिर बदमाश साबिर बाइक से आता हुआ दिखाई दिया इस दौरान बाइक सवार बदमाश को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक से भागने का प्रयास किया। जिसके जबाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमे शातिर बदमाश बाए पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस के दरोगा और सिपाही भी गिरने से घायल हुए हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। साबिर के खिलाफ बाराबंकी और हरदोई में लूट, अपहरण, जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं। साबिर ने बीती 20 दिसम्बर को रेडीमेड व्यापारी रामजी मिश्रा का अपहरण करने के बाद अपने साथियों के साथ बीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी ।पुलिस साबिर के चार साथियों को पूर्व में ही मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर चुकी है इसी मामले में साबिर काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था। आज पुलिस ने साहसिक मुठभेड़ के दौरान साबिर को गिरफ्तार किया है।