पूर्व एमएलसी ने छात्रा को जड़े थप्पड़, रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर के भावल खेड़ा में अटल बिहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज के प्रबंधक और पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा पर एक छात्रा ने थप्पड़ जड़ने और डंडे से कॉलेज से खदेड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, पूर्व एमएलसी ने आरोपों को निराधार बताया।गांव रौसर कोठी निवासी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बहन पलक श्रीवास्तव अटल बिहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज, दनियापुर में कक्षा 12 की छात्रा है। डेंगू होने के चलते वह कई दिनों तक कॉलेज नहीं जा पाई। स्वस्थ होने के बाद वह कॉलेज पहुंची। आरोप है कि यहां विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने उसे अकारण ही कई थप्पड़ जड़ दिए। उनका मेडिकल सर्टिफिकेट लेने से इन्कार कर दिया जब उसने विरोध किया तो डंडे से कॉलेज से बाहर कर दिया। मारपीट में उसके चोटें आई हैं। आरसी मिशन थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया गया है।