हैदराबाद थाना पुलिस ने अंतर्राजीय 8 लुटेरों को किया गिरफ्तार
सर्विलांस और हैदराबाद थाना पुलिस ने अन्तरराज्यीय 8 लुटेरों को किया गिरफतार। अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने किया खुलासा। दरअसल लखीमपुर खीरी जिले की सर्विलांस और हैदराबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां अन्तरराज्यीय 8 लुटेरों को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है जिसको लेकर एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शामिल लुटेरे जिले के अलग-अलग इलाकों में लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे ।8 लुटेरो में तीन लुटेरे झारखंड एक पश्चिम बंगाल दो बिहार और दो लखीमपुर सदर कोतवाली के निवासी हैं ।लुटेरों के कब्जे से 67 स्मार्ट मोबाइल फोन ,स्कूटी, बाइक दो तमंचा चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं ।पकड़े गए सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।