बागपत में कोहरे के चलते भीषण हादसा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई मिनी बस, दो महिलाओ की मौके पर मौत, दर्जनो घायल, मथुरा से पंजाब के बालचोर लौट रहे थे मिनी बस सवार लोग, हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई मिनी बस, सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं चार एम्बुलेंस, घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, दर्शनों के लिए मथुरा गए थे लोग, सीमा व मनदीप दोनो महिलाओ को मृत घोषित किया गया, दो घायलो की हालत चिंताजनक, बड़ागॉव के पास पेरिफेरल पर हुआ भीषण हादसा ।
कोहरे में हादसे का शिकार हुई मिनी बस,मचा कोहराम
December 27, 2023
0