जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस और 10 हजार के इनामी बदमाश समीर के बीच मुठभेड हुई है । मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से 10 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ है। वही पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को अवैध असलाह और एक बाइक बरामद हुई है।
दरअसल मिली जानकारी के लिए बता दे कि देर रात थाना हाफिजपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी पुलिस को बाइक पर आता हुआ एक संदिग्ध दिखाई दिया जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार नहीं रुका और पुलिस को देखकर भागने लगा। वही जब पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। वही इस मामले में जब पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया। घायल से जब जानकारी की गया तो पता चला है वह 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश समीर पुत्र गरीबा है जिसपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।