CM योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से पूर्व सपा नेता जयराम पांडे हाउस अरेस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर पुलिस द्वारा सपा नेता जयराम पांडेय को घर में किया गया हाउस अरेस्ट, सपा नेता के गिरफ्तारी से सपाई भड़क गए। जयराम पांडेय द्वारा खुद को नजरबंद किए जाने की सूचना और फोटो को सुबह सोशल मीडिया में शेयर की गई है, इसके बाद सपाइयों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि सपा नेता जयराम पांडे ने किसानों के हित व मुआवजे को लेकर सीएम योगी की जनसभा का विरोध कर रहे थे।