निर्वाचन कार्यालय में लगी आग, 800 ईवीएम मशीनें जलीं, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने को जूझीं
आज सुबह जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में रखी 800 ईवीएम मशीनों के जलने की खबर है.आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के साथ डेढ़ दर्जन दमकल कर्मी घंटे भर से अधिक जूझते रहे. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सुरक्षित रखने को कह दिया गया है.
कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के अंदर ग्राउंड फ्लोर में आज सुबह अचानक आग लग गई. यहां निर्वाचन आयोग का गोदाम है. इसमें 800 ईवीएम मशीनें रखी हुई थीं. आग लगने से ईवीएम मशीनें जल जाने की जानकारी आ रही है. आग लगने से पूरी इमरात धुंए से घिरी हुई थी. सूचना पर जब पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं तो धुंए के कारण आग पर काबू पाने में बहुत दिक्क्त आयी. दरवाजे बंद थे और खिड़कियों से धुंए के गुबार निकल रहे थे. किसी तरह जीने के नीचे आग की लपटों पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मी आगे बढ़ पाए. नियमानुसार गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं है. इसलिए शार्ट सर्किट से आग लगने का कोई कारण नहीं बताया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे चल रहे थे. सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि डीबीआर सुरक्षित कर लिया गया है. आग लगने के कारणों की जाँच कराई जा रही है।