अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले 25 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरनारत अस्थाई नॉन टीचिंग कर्मियों ने डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक एएमयू प्रशासन ताबूत लेकर प्रदर्शन करने के साथ लाहौल की नमाज अता की, कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की दी चेतावनी।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मैं एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के सामने 25 दिन से अस्थाई नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारी अपने को स्थाई करने व दैनिक कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी एएमयू प्रशासन के किसी अधिकारी ने आकर धरनारत कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में नहीं पूछा है। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने आज डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक एएमयू प्रशासन का ताबूत लेकर जनाजा निकालने के साथ लाहोल की नमाज अता की। अस्थाई नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारी नेता फैसल गांधी ने बताया अस्थाई नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारी पिछले 15 वर्ष से कार्य कर रहे।लेकिन अभी तक अस्थाई नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारियों को स्थाई नही किया गया है। नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारी पिछले 10 माह से स्थाई करने की मांग को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं और कई बार प्रदर्शन कर एएमयू अधिकारियों को कुलपति के नाम ज्ञापन सोपा है। लेकिन एएमयू अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।तो मजबूर होकर 25 दिन पूर्व एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के सामने धरना लगाया गया । आज आक्रोशित नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारियों ने एएमयू प्रशासन का ताबूत लेकर जनाजा निकला है ।कि नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मियों को स्थाई , दैनिक कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाने सहित 10 सूत्री मांग है। हमारी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।अगर शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई। तो धरना प्रदर्शन जारी रखने के साथ आगे की लड़ाई की रणनीति तय की जाएगी।