समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंच से संबोधन...
समाजवादी पीडीएफ यात्रा जिस जिस जिले में गई है समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए। इस सरकार में डेंगू जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं मिला।
आज भी हमारे कई साथी बीमार हैं वार्ड में यह साथी आपका रुकना नहीं चाहता।
आप लोग चले चले गए हैं 8500 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों के बीच में गए हैं शायद ही देश में बहुत ही काम के दल के नेता रहे होंगे जो कितनी बड़ी यात्रा की है यह यात्रा खत्म नहीं हुई है यह यात्रा और चल रही है यह यात्रा पर इसलिए विराम लगे चुनाव हमारे सामने हैं कुछ दिन की छुट्टी उसके बाद चुनाव के बाद फिर घूमने है।
हो सकता है 24 में हम लोग कामयाब हो जाएंगे तो आपको 27 तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।2024 बहुत महत्वपूर्ण है।
जो मैच गुजरात में हुआ है यह स्टेडियम लखनऊ में हुआ होता टीम को आशीर्वाद बहुत लोगों को मिलता भगवान विष्णु का मिलता एक आना नाम से है स्टेडियम बीजेपी वालों ने नाम अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम कर दिया भगवान के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेई जी का आशीर्वाद मिलता है इंडिया जीत गई होती।
अब सुनने में आ रहा है वहां की पिच गड़बड़ थी वहां के लोगों की तैयारी अधूरी रह गई है कभी कभी समय उनका नही है दूसरे लोगों का आने वाला है।
सैफई में नेताजी ने समाजवादियों को जगाया और नकीबल और उन्होंने स्थापित किया के गांव आरती को सामाजिक रूप से अगर संपन्न होगा तो कितनी खुशहाली आएगी।
मीडिया के लोग और खास तौर भाजपा के लोग साइकिल वाले कहां से आ गए।
मैंने कई मौके पर कहा है पीडीए है जो एनडीए को हाएगा।
जाति जनगणना हो समाजवादी पार्टी की मांग रखेगी।
और नौजवानों बेरोजगारी है महंगाई है हमारे नौजवानों बाबा जी को तो आप जानते हैं 40 में से 56 आता है उन्हे।
सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है।
पूर्वांचल के लोग जानते होंगे और आसपास के लोग वह जानते होंगे की सोचो कितना समय लगता था लखनऊ राजधानी से गाजीपुर पहुंचने में कितना समय लगता था और अब जब लखनऊ आ जाओ।
जो कुछ है वही समाजवादियों की सरकार का इसलिए बहुत सारे काम हम गिर सकते हैं मुझे खुशी इस बात की हमारे नौजवान हमारे लोहिया भाई नीचे और पूरे उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों की नौजवान जो चलकर आए हैं नाम तो बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं मुझे तो लगता था कि अपने साथियों का थोड़ा वजन कम हो जाएगा।
आने वाले समय में जो संघर्ष और जी और पीडीए ही एनडीए को हराएगा आपको बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत धन्यवाद मैं आप सबसे निवेदन करता हूं पहले आएंगे बाद में आएंगे और नाम बताओ जिस हिसाब से।