विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का प्रयाग राज हाई कोर्ट द्वारा यूपी सरकार कॉरिडोर बनाने के आदेश के वाद जहां वृंदावन बांके बिहारी इलाके के रहने वाले अधिकतर लोगों खासा आक्रोश है जहां उनका साफ कहना है की ये कॉरिडोर बनाया जाए मगर यहां के स्थानीय लोगों के साथ साथ दुकानदारों के परिवार के भरण पोषण के बारे में भी जरूर कुछ सोचे क्यों की यहां पर जिस तरह से बिहारी पूरा के रहने वाले लोगों में आक्रोश है वो जिला प्रशासन के खिलाफ है क्यों की उनका कहना है की जिला प्रशासन ने हमसे कोई राय नहीं ली है और यहां तक कि हम कई कई पीढ़ियों से निवास कर रहे है ऐसे में कहां जाएं और महिलाएं काफी दुखी होकर कहती है की हम यहां पर वर्षो से भगवान बांके बिहारी की सेवा करते हुए आए है और यहां बिहारी जी की पूजा करते हुए हमारा जीवन बिता है अब हमको भगवान की पूजा से भी दूर किया जाने का प्लान बनाया जा रहा है ।इसी के साथ उनका कहना है की हमने सोचा था को सीएम योगी और भाजपा की सरकार को वोट इसी लिए दिया की ये हमारे घर मकान,दुकान ही तोड़कर हमको घर से बेघर कर दे।।
बांके बिहारी के कॉरिडोर को लेकर दहशत में व्यापारी
November 21, 2023
0
Tags