हलाला के नाम पर सरहज के साथ बलात्कार करने वाला रिश्तेदार गिरफ्तार, पति के तलाक देने के बाद ससुराल वालों ने बहनोई से कराया था हलाला, अन्य आरोपियों की तलाश जारी ।
बिलरियागंज थाने की पुलिस ने हलाला के नाम पर अपनी सरहज के साथ बलात्कार करने वाला रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया की बिलरियागंज थाना क्षेत्र के निवासिनी वादिनी के देवर शहनवाज द्वारा छेड़खानी की गयी, मना करने पर वादिनी के ससुर इद्रीश व पति सनव्वर द्वारा गाली गलौज देना तथा पति सनव्वर ससुर इद्रीश ,देवर अरबाज व जेठ इस्तेयाक द्वारा मारना पीटना तथा पति सनव्वर ने गैरकानूनी तरीके से तलाक दिया गया व जाफर पुत्र गामा निवासी जगीपुर थाना जगीपुर जनपद गाजीपुर व उसके पति व परिवार के उपरोक्त लोगों ने षड़यंत्र करके सनव्वर के बहनोई जाफर द्वारा वादिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
20 नवंबर 2023 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जाफर पुत्र शमशाद उर्फ गामा निवासी वार्ड नंबर 5 जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को छिंही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । शेष आरोपियों की तलाश जारी है।